Breaking News

अनियमितताओं पर सादुलशहर के प्राइवेट डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

श्रीगंगानगर। अनियमितताओं बरतने पर स्वास्थ्य विभाग ने सादुलशहर के एक प्राइवेट डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। बीते गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने इस डॉक्टर के संस्थान पर जांच की थी। इस दौरान अनियमितता मिलने पर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की गई।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य ने बताया कि सादुलशहर बस स्टैंड स्थित रोहतक हॉस्पिटल में अनियमितताओं की शिकायत पर जांच की गई। इस दौरान एलोपैथिक दवाएं और प्रसव में प्रयुक्त होने वाला सामान मिला। मौके पर एक मलिा का प्रसव करते हुए भी पाया गया। इसका संचालन दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. आपिन्द्र सिंह और आयुर्वेद चिकित्सक मनदीप कौर करते हैं। नियमानुसार हॉस्पिटल का संचालन नहीं करने और अनियमितताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

No comments