बिगड़े सफाई सिस्टम पर कांग्रेसी पार्षदों का हंगामा
बीकानेर (एसबीटी)। बीकानेर नगर निगम के नवनिर्वाचित बोर्ड की दूसरी साधारण सभा महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित की अध्यक्षता में हुई। सभा शुरू होते ही कांग्रेसी पार्षदों ने शहर के हालातों पर हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेसी पार्षदों ने 'निगम प्रशासन होश में आओ...Ó के नारे लगाए। बता दें कि इस साधारण सभा में नगरीय क्षेत्र में सफाई, सीवरेज, आवारा पशु, प्रकाश व्यवस्था पर चर्चा होनी है। इसके अलावा विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में की गई पदोन्नतियों की पुष्टि होगी। साथ ही 2015-16 से वर्ष 2019-20 में विभिन्न संवर्गों की पदोन्नति के प्रस्तावना पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। सभा में नगर निगम की ओर से विकसित की जाने वाली आवासीय योजनाओं में निगम के कर्मचारियों और पार्षदों को आरक्षित दर पर भूखंड उपलब्ध करवाने की प्रस्तावना सहित राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 55 के अंतर्गत कमेटियों के गठन किया गया।
No comments