Breaking News

जीवन की सुरक्षा के लिए करें यातायात नियमों का पालन

जागरुकता रैली से शुरू हुआ 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह
श्रीगंगानगर। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. गुंजन सोनी ने कहा है कि दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आमजन को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन तथा दूसरो के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए यातायात नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए।
डॉ. सोनी मंगलवार को रामलीला मैदान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नियमों तथा निर्देशों का उल्लंघन करने पर दुर्घटनाएं घटित होती हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर सतर्कता अरविन्द जाखड़ ने कहा कि यातायात नियमों की पालना के साथ-साथ सड़कों पर लगाये गये संकेत चिन्हों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए। जिला परिवहन अधिकारी सुश्री सुमन ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन नगरपरिषद के पैरोकार प्रेम चुघ तथा लक्ष्मीनारायण शर्मा ने किया। एडीएम प्रशासन ने उपस्थित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की शपथ दिलवाई।
इससे पहले 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान परिवहन विभाग की जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जागरुकता रैली को महाराजा गंगासिंह चौक से अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सतर्कता अरविन्द जाखड़ तथा जिला परिवहन अधिकारी सुश्री सुमन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी स्माइल खान, अधीक्षण अभियंता पेयजल बलराम शर्मा, परिवहन निरीक्षक  मनीष चुघ, श्रीमती मोनिका यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जागरुकता रैली में स्काउट गाइड के अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जागरुकता रैली रेलवे स्टेशन रोड होते हुए मुख्य मार्ग से रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची।
जयपुर से आये कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से परिवहन नियमों की जानकारी दी। उन्होंने यह बताने का प्रयास किया कि यातायात नियमों की अवहेलना करने पर किस प्रकार इंसान अपना जीवन खो देता है।

No comments