Breaking News

होटल में घुसकर मारपीट व तोडफ़ोड़

बीकानेर (एसबीटी)। जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के खारबार में कुछ लोगों ने होटल में घुसकर होटल में तोडफोड़ कर मारपीट की।
पुलिस से मिली जानकारी खारबार में रहने वाले सतवीर ने मामला दर्ज करवाया कि गांव में बुलिया, जगदीश, कृष्ण स्वामी, ओमप्रकाश की पत्नी दोनों भाई की पत्नी मिलकर मेरे होटल रवि प्लाजा में घुसे और मेरे साथ मारपीट की। यही नहीं होटल में तोडफ़ोड़ भी की। वहीं ओमप्रकाश पुत्र थास्राम खारबार ने मामला दर्ज करवाया है कि सतवीर व उसकी पत्नी तथा भतीजे ने मिलकर होटल के आगे रास्ता रोककर हमारे साथ मारपीट की तथा जाति सूचक गालियां भी निकालीं।


No comments