Breaking News

अंजनी को गोद लेना चाहते हैं अनेक परिवार

श्रीगंगानगर। नवजात बच्ची अंजनी का जिला अस्पताल की एसएनसीयू इकाई में भर्ती नवजात बच्ची की समुचित देखभाल की जा रही है। वहीं बच्ची को गोद लेने के इच्छुक लोग भी अस्पताल पहुंच रहे हैं।  यह बच्ची कल सवेरे सुखाडिय़ा नगर में अण्डे की रेहड़ी पर मिली थी। उसे पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचा दिया था। पीएमओ डॉ. केएस कामरा ने बताया कि बच्ची पूरी तरहं स्वस्थ है। बच्ची को गोद लेने के लिए आज दोपहर तक 15 दम्पती सम्पर्क कर चुके हैं। उन्हें बाल कल्याण समिति के पास भेजा गया है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एडवोकेट लक्ष्मीकांत सैनी ने बताया कि  बच्ची को गोद लेने के लिए जो लोग  व्यक्तिगत आ रहे हैं, उन्हें बच्चा गोद नहीं दिया जा सकता। बच्चा गोद लेने के लिए इच्छुक लोगों को समिति की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। वहां सभी आवेदन सूचिबद्ध रहते हैं। क्रमानुसार ही बच्चा गोद देने-लेने की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

No comments