Breaking News

हनुमानगढ़ के एक परिवार की बेटी से होगा भाजपा चीफ जेपी नड्डा के पुत्र का विवाह

-  राजस्थान के 'समधीÓ बनेंगे नड्डा, पुष्कर में 24 कार्यक्रम, हनुमानगढ़ से वधू पक्ष के लगभग 200 लोग पहुंचेंगेे
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान के 'समधीÓ बनने जा रहे हैं। दरअसल, उनके पुत्र गिरीश 24 फरवरी को हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले परिवार की कन्या से विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। विवाह समारोह पुष्कर में आयोजित होगा, जिसमें नड्डा के पारिवारिक सदस्यों के अलावा विभिन्न पार्टियों के राजनेता भी शामिल होंगे। गिरीश ने एमबीए की पढ़ाई की है और वह निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं। नड्डा के पुत्र गिरीश का ये प्रेम विवाह बताया जा रहा है। बताते हैं कि कुछ महीने पहले ही गिरीश ने प्रेम विवाह करने की इच्छा परिवार में जताई थी। परिवार से अनुमति मिलने के बाद विवाह कार्यक्रम तय हुए हैं। नड्डा और उनकी पत्नी का भी प्रेम विवाह ही है। सूत्रों के अनुसार विवाह आयोजन के लिए पुष्कर के पास होकरा स्थित होटल प्रताप पैलेस को चुना गया है। इसके लिए 23 से 25 फरवरी तक के लिए होटल बुक करवाया गया है। हालांकि सुरक्षा कारणों से होटल प्रबंधन की ओर से कोई खुलकर नहीं बोल रहा है लेकिन भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने विवाह आयोजन को लेकर पुष्टि की है।
- विवाह समारोह के बाद होंगे दो रिसेप्शन
सूत्रों के अनुसार विवाह समारोह के बाद दो रिसेप्शन होना तय हुआ है। पहला रिसेप्शन हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 28 या 29 फरवरी को जबकि दूसरा रिसेप्शन नई दिल्ली में 5 मार्च को होगा। दिल्ली में होने वाले रिसेप्शन में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हो सकते हैं। दरअसल, बिलासपुर नड्डा का पैतृक क्षेत्र है। वे बिलासपुर जि़ले के सदर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ते आए हैं। हिमाचल में पहला चुनाव जीतने के बाद ही उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था। इसके बाद दूसरा चुनाव जीतने के बाद नड्डा राज्य में स्वास्थ्य मंत्री रहे। जानकारी के अनुसार पुष्कर में होने वाले विवाह समारोह में शिरकत करने के लिए हनुमानगढ़ से वधू पक्ष के लगभग 200 लोग पहुंचेंगे। जबकि दिल्ली के रिसेप्शन कार्यक्रम में वधु परिवार के चुनिंदा 25 लोग शिरकत करेंगे।

No comments