ट्रक से भिड़ी भतीजे की शादी का सामान लेकर घर जा रहे चाचा की कार
-गंभीर अवस्था में घायल को किया हनुमानगढ़ रैफर
पीलीबंगा। क्षेत्र में बुधवार सुबह सड़क हादसे में कार और ट्रक की भिडं़त हो गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए पीलीबंगा से हनुमानगढ़ रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार पीलीबंगा-हनुमानगढ़-सूरतगढ़ फोरलेन पर अहमदपुरा के पास बुधवार को एक कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इसमें बुधराम ज्याणी (50) पुत्र नत्थूराम निवासी 2 एसजीआर तहसील पीलीबंगागंभीर रूप से घायल हो गया। सीताराम ज्याणी ने बताया कि उसका भाई बुधराम अपने भतीजे की शादी का पीलीबंगा से सामान लेकर आज सुबह वापिस गांव जा रहा था। रास्ते में अहमदपुरा के पास उसकी कार (आरजे 31 सीए 8524)आगे जा रहे ट्रक से भिड़ गई। सीताराम ने बताया कि ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन को चलाकर लेफ्ट साइड में मोड़ दिया, जिससे बुधराम की कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर से बुधराम गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे पीलीबंगा अस्पताल पहुंचाया। बाद में हालात गंभीर होने के कारण उसे हनुमानगढ़ रैफर कर दिया। घायल के भतीजे की शादी 21 फरवरी को होनी है, लेकिन इस बीच ये हादसा हो गया।
पीलीबंगा। क्षेत्र में बुधवार सुबह सड़क हादसे में कार और ट्रक की भिडं़त हो गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए पीलीबंगा से हनुमानगढ़ रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार पीलीबंगा-हनुमानगढ़-सूरतगढ़ फोरलेन पर अहमदपुरा के पास बुधवार को एक कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इसमें बुधराम ज्याणी (50) पुत्र नत्थूराम निवासी 2 एसजीआर तहसील पीलीबंगागंभीर रूप से घायल हो गया। सीताराम ज्याणी ने बताया कि उसका भाई बुधराम अपने भतीजे की शादी का पीलीबंगा से सामान लेकर आज सुबह वापिस गांव जा रहा था। रास्ते में अहमदपुरा के पास उसकी कार (आरजे 31 सीए 8524)आगे जा रहे ट्रक से भिड़ गई। सीताराम ने बताया कि ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन को चलाकर लेफ्ट साइड में मोड़ दिया, जिससे बुधराम की कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर से बुधराम गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे पीलीबंगा अस्पताल पहुंचाया। बाद में हालात गंभीर होने के कारण उसे हनुमानगढ़ रैफर कर दिया। घायल के भतीजे की शादी 21 फरवरी को होनी है, लेकिन इस बीच ये हादसा हो गया।
No comments