Breaking News

पुलिसकर्मियों की मारपीट से युवक की मौत

-ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर शव के साथ लगाया धरना
सूरतगढ़। बीरमाना गांव में पुलिसकर्मियों की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीण गुरुवार को दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर बीरमाना स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर शव के साथ धरना लगाकर बैठ गए।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी वारंट के सिलसिले में पिछले दिनों थानाकर्मी बीरमाना गांव के रघुवीर उर्फ गुलाब पुत्र रणजीत राम के घर गए थे। पुलिस को देखकर वह घर से भाग गया। भागते वक्त दीवार चढने के प्रयास में वह नीचे गिरकर चोटिल हो गया। उपचार के लिए उसे परिजनों ने उसे 16 फरवरी को स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया। रघुवीर के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से वह घायल हुआ था। तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजन और ग्रामीण मारपीट करने के दोषी पुलिसकर्मी राकेश और राजेश के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह बीरमाना स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर धरने पर बैठ गए। मृतक युवक के शव के साथ धरने पर बैठे ग्रामीणों की मांग है कि दोनों को सस्पेंड किया जाए।



No comments