Breaking News

बारातों पर ग्रहण; सावधानी का सबक देते एक दिन में हुए 3 दर्दनाक हादसे

- सावधानी हटी...दुर्घटना घटी: अलग-अलग बारात में शामिल 30 लोगों ने गंवाई जान
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। बीते एक दिन में हुए तीन दर्दनाक हादसों से ऐसा लगता है मानो बारातों पर ग्रहण लगा हो। तीन अलग-अलग हादसों में 30 लोगों ने जान गंवा दी। जो हुआ, वह दुखद है, लेकिन कहीं न कहीं यह हादसे हर किसी को सावधानी बरतने का सबक देते हैं। शादी के उत्साह में जल्दबाजी भी रहती है। इनमें से एक हादसा तो ऐसा रहा, जिसमें सड़क पर पैदल ही बारात जा रही थी। रात के वक्त इस बारात में ट्रैक्टर-ट्रॉली घुस गई। जो सामने आया, वही कुचला गया। तीनों हादसों ने कई परिवारों को तोड़कर रख दिया। किसी के घर का चिराग बुझ गया तो किसी ने अपने सुहाग और औलाद को खो दिया।
पहला हादसा बुधवार सुबह बूंदी में हुआ, जहां शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही एक बस पुल से नीचे नदी में गिर गई। इसमें सवार 24 लोगों की मौत हो गई। दूसरा हादसा बुधवार को पल्लू-महाजन क्षेत्र में हुआ। इसमें इनोवा में एक ही परिवार के दामाद सवार थे। यह गाड़ी बारात में शामिल थी। पल्लू के नजदीक बीच रास्ते में ट्रक से इनोवा की टक्कर हो गई, जिसमें एक परिवार के 3 दामादों की मौत हो गई। तीसरा हादसा बुधवार रात को बीकानेर में हुआ। यहां पैदल ही बारात जा रही थी। इस बारात के बीच में बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई। हादसे में एक युवती सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई। तीनों हादसों में कई लोग घायल भी हुए हैं।

No comments