Breaking News

भारत दर्शन ट्रेन के लिए ऑनलाइन ही होगी टिकट बुकिंग

श्रीगंगानगर। भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की ओर से भारत दर्शन रेलगाड़ी के लिए टिकट बुकिंग ऑनलाइन ही की जाएगी। फिलहाल इसके ऑफलाइन करने की संभावना नहीं है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार एक मार्च को श्रीगंगानगर से रवाना होने वाली यह रेलगाड़ी अबोहर, मलोट, बठिण्डा, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर व जयपुर के तीर्थ यात्रियों को इस ट्रेन में यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवायेगी। इच्छुक पंजीकृत एजेंटों से ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार टिकट बुकिंग तो ऑनलाइन ही होनी है। इसके लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अलग से व्यवस्था अभी नहीं की गई है और इसकी संभावना भी नहीं है। लोग बाहर से ही ऑनलाइन टिकट बुक करवा रहे हैं।


No comments