चौदह को हो सकती है नगर परिषद की बजट बैठक
श्रीगंगानगर। नगर परिषद की बजट बैठक 14 फरवरी को हो सकती है। हालांकि इस बैठक के लिए अभी कोई तिथि तय नहीं की गई है लेकिन नगर परिषद प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारियों से ऐसा लग रहा है। इस बीच परिषद के लेखाधिकारी ने सभी शाखाओं से चालू वित्तीय वर्ष के खर्चों व आगामी वित्तीय वर्ष की जरूरतों के हिसाब से प्रस्ताव बनाकर देने के लिए कह रखा है। परिषद के डबल एओ अशोक नागपाल ने बताया कि सभापति करुणा चाण्डक व आयुक्त प्रियंका बुडानिया से चर्चा के बाद बजट बैठक की तिथि तय हो सकती है। उम्मीद है कि यह बैठक 15 फरवरी के आस-पास होगी।
No comments