Breaking News

बच्चे के प्रवेश के समय अभिभावक देख सकेंगे स्कूल संबंधी जानकारी

-सरकारी स्कूलों के लिए नई व्यवस्था
श्रीगंगानगर। सरकारी स्कूलों को अब हर जानकारी डाटा कैप्चर फॉर्मेट में देनी होगी। इसमें स्कूल की हरेक जानकारी रहेगी, जिससे अभिभावक भी प्रवेश कराते समय इसे देख सकेंगे। इसे विभाग पोर्टल पर अपलोड करेगा। सबसे पहले सेक्शन में स्कूल प्रोफाइल के बारे में बताना होगा, जिसमें लोकेशन, स्ट्रक्चर, मैनेजमेंट और मीडियम की जानकारी देनी होगी। इसके बाद फिजिकल फैसेलिटिज, इक्यूपमेंट, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ, न्यू एडमिशन, नामांकन, बच्चों के लिए स्कूल में सुविधाएं, नवाचार, वार्षिक परिणाम, बोर्ड परीक्षा का परिणाम, स्कूल का वार्षिक खर्च, व्यावसायिक शिक्षा, स्कूल में सुरक्षा संबंधी आदि जानकारी देनी होगी।
फॉर्मेट में सबसे पहले स्कूल का नाम लिखना होगा, पूरा पता और स्कूल की भौगोलिक स्थिति बतानी होगी। स्कूल के बारे में बताना होगा कि कौनसी क्लास कहां तक है? स्कूल में यदि आंगनवाड़ी केंद्र या अन्य कोई पूर्व प्राथमिक कक्षाएं चलती हैं तो उसकी भी जानकारी देनी होगी। स्कूल के बारे में बताना होगा कि वह किसके अधीन संचालित हैं, मिनिस्ट्री ऑफ लेबर, सेंट्रल स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, रेलवे स्कूल, मदरसा बोर्ड से संबंधित या अन्य किसी से संबंधित है। हर कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या, स्कूल का क्रमोन्नति वर्ष, स्कूल अल्पसंख्यक समुदाय का है या सामान्य यह भी बताना होगा। आवासीय है तो उसमें क्या सुविधाएं हैं, इसकी जानकारी देनी होंगी। स्कूल में पढ़ाई जाने वाली तीन भाषाओं की जानकारी देनी होगी। स्कूल में कोई व्यावसायिक पाठयक्रम संचालित हो रहा है तो उसकी भी जानकारी देनी होगी।



No comments