Breaking News

पुराने अस्पताल को सिटी अस्पताल बनाने की मांग

श्रीगंगानगर। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने आज मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंप कर पुराने अस्पताल को सिटी अस्पताल बनोन की मांग की।
समिति के अध्यक्ष सूरजभान सरदाना, सचिव डा. सीएल गोरखा, कुन्दनलाल मिढ्ढा, रमेश ठकराल, पुरूषोत्तम नागपाल, बलजीत राणा, परमानंद छाबड़ा, मनीराम सेतिया ने ज्ञापन में बताया कि रेलवे स्टेशन रोड़ पर स्थित पुराने अस्पताल को सिटी अस्पताल बनाने की मांग लम्बे समय से कर रहे हैं। आसपास के ग्रामीणों व वरिष्ठ नागरिकों को सूरतगढ़ मार्ग पर स्थित सरकारी अस्पताल में जाने से परेशानी उठानी पड़ती है। समिति ने मुख्यमंत्री से बिजली की दरों में की गई बढ़ोत्तरी को कम करने की मांग की। घरेलू गैस सिलेण्डर में एकदम 144 रुपए प्रति सिलेण्डर की बढ़ोत्तरी कर दी गई। इससे आम लोग परेशान है। गैंस की कीमतों में भी कमी करके राहत प्रदान की जाये।


No comments