खेत में बनी डिग्गी में डूबने से किसान की मौत
श्रीबिजयनगर। खेत में बनी डिग्गी में डूबने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक घर से खेत में पानी लगाने के लिए गया था। बाद में उसका शव डिग्गी में मिला। पुलिस ने मृतक के भाई की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि 12 बीएलएम डी निवासी प्रभु पुत्र मगनसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई नरेंद्र सिंह (25) 12 फरवरी की सुबह 13 बीएलडी स्थित खेत में पानी लगाने के लिए गया था। शाम तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई। उसका शव खेत में बनी पानी की डिग्गी में तैरता हुआ मिला। सूचना मिलने पर ग्रामीण और सरपंच मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी इत्तिला दी गर्ई। पुलिस ने शव को डिग्गी से बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि 12 बीएलएम डी निवासी प्रभु पुत्र मगनसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई नरेंद्र सिंह (25) 12 फरवरी की सुबह 13 बीएलडी स्थित खेत में पानी लगाने के लिए गया था। शाम तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई। उसका शव खेत में बनी पानी की डिग्गी में तैरता हुआ मिला। सूचना मिलने पर ग्रामीण और सरपंच मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी इत्तिला दी गर्ई। पुलिस ने शव को डिग्गी से बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
No comments