Breaking News

विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने लगाया धरना

- प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
श्रीगंगानगर। बकाया  महंगाई भत्ता, एनपीएस विरोध तथा ऑनलाइन उपस्थिति सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना लगाया।   
प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया। आठ सूत्री मांग पत्र में जुलाई 2019 से देय पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता अविलम्ब लागू करने, ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश वापस लेने, एनपीएस के स्थान पर ओपीएस लागू करने, पोषाहार, अन्नपूर्णा दुग्ध योजना का तुरन्त भुगतान करने, कुक कम हैल्पर का न्यूनतम मानदेय एक हजार रुपये करने, स्थाई स्थानान्तरण नीति लागू करने, शैक्षिक ढांचा मजबूत कर भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, प्रबोधकों की पदोन्नति प्रक्रिया आरम्भ करने, शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने, पूर्ववर्ती सरकार केे एकीकरण के नाम पर बंद किए गए विद्यालय पुन: खोलने, समस्त प्रकार के रिक्त पदों को शीघ्र भरने, समस्त विद्यालयों में सहायक कर्मचारी, लिपिक, शारीरिक शिक्षक और कम्प्यूटर शिक्षक के पद सृजित कर भरने की मांगें शामिल हैं।
प्रदर्शन व धरने में जिलामंत्री सुभाष सहारण, उपशाखा श्रीगंगानगर अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, भूप सिंह कूकणा, पवन कुमार, कृष्ण लाल फगोडिय़ा, मनोहर सिहाग, ओम प्रकाश शर्मा, संरक्षक तेजप्रताप यादव, ओमप्रकाश भांभू, राजाराम पटीर, सुरेन्द्र बेरड़, महावीर सिंह यादव, गुरमीत सिंह गिल, अजय खत्री, मनीष जग्गा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल थे।

No comments