Breaking News

मंदिरों में चोरी करने वाले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

-6 महीने पहले हुई थी चोरी की वारदातें
सूरतगढ़। तहसील के राजियासर पुलिस थाने में मंदिरों से छत्र-नकदी चोरी करने वाले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने मंदिरों के पुजारियों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर दो आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। चोरी की वारदातें 6 महीने पहले हुई थीं।
थाना पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश पुत्र ख्यालीराम निवासी राईयांवाली ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि वह राईयांवाली मंदिर का पुजारी है। 15 अगस्त 2019 को राईयांवाली के करणी माता, ओम बन्ना और हरिराम मंदिर में चोरी हुई थी। अज्ञात मंदिर में घुसकर चांदी के 4 छत्र और नकदी सहित अन्य सामान चुरा ले गए थे। संदेह है कि गांव के इन्द्राज पुत्र बनवारीलाल और मघाराम पुत्र हरिराम ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।


No comments