फरार स्मैक तस्कर को पंजाब से दबोचा
श्रीगंगानगर। चूनावढ़ थाना पुलिस ने फरार स्मैक तस्कर को पंजाब से दबोचने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ हिन्दुमलकोट पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज है।
चूनावढ़ थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि स्मैक तस्कर अमरजीत उर्फ अम्मी पुत्र रेशम सिंह निवासी हिन्दुमलकोट को फरीदकोट (पंजाब) से गिरफ्तार किया गया है। 175 ग्राम स्मैक की तस्करी मामले में 7 जनवरी को एनडीपीएस एक्ट में उसके खिलाफ हिन्दुमलकोट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस न तबे इस प्रकरण में आरोपी रेशम सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अमरजीत मौके से फरार हो गया था। अब पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी तस्कर पर पहले से चल रहे दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए तस्कर से पूछताछ जारी है।
चूनावढ़ थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि स्मैक तस्कर अमरजीत उर्फ अम्मी पुत्र रेशम सिंह निवासी हिन्दुमलकोट को फरीदकोट (पंजाब) से गिरफ्तार किया गया है। 175 ग्राम स्मैक की तस्करी मामले में 7 जनवरी को एनडीपीएस एक्ट में उसके खिलाफ हिन्दुमलकोट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस न तबे इस प्रकरण में आरोपी रेशम सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अमरजीत मौके से फरार हो गया था। अब पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी तस्कर पर पहले से चल रहे दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए तस्कर से पूछताछ जारी है।
No comments