नगर परिषद ने सवा बारह लाख रुपए में रामलीला मैदान 20 दिन के लिए दिया किराए पर
श्रीगंगानगर। नगर परिषद ने रामलीला मैदान को 20 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक 20 दिनों की अवधि के लिए सवा बारह लाख रुपए में किराए पर दे दिया है। इसके लिए बुधवार को नीलामी रखी गई थी। नीलामी में बोली लगाने के लिए छह फर्मों ने भाग लिया। प्रत्येक फर्म से पचास- पचास हजार रुपये धरोहर राशि के डीडी जमा करवाए गए थे।
नीलामी की प्रक्रिया सभापति करुणा चाण्डक की अध्यक्षता में चली। नीलामी कमेटी सदस्य आयुक्त प्रियंका बुडानिया, एएओ अशोक नागपाल, पैरोकार प्रेम चुघ ने प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। पहली बोली 4 लाख रुपए की लगाई गई। अंतिम बोली अजमेर की फर्म ने सवा बारह लाख रुपए लगाई।
नीलामी की प्रक्रिया सभापति करुणा चाण्डक की अध्यक्षता में चली। नीलामी कमेटी सदस्य आयुक्त प्रियंका बुडानिया, एएओ अशोक नागपाल, पैरोकार प्रेम चुघ ने प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। पहली बोली 4 लाख रुपए की लगाई गई। अंतिम बोली अजमेर की फर्म ने सवा बारह लाख रुपए लगाई।
No comments