वारदात के बाद आरोपी साथ लेकर घूमता रहा चुराई गई रकम
-पुलिस दोपहर बाद रिमांड के लिए करेगी न्यायालय में पेश
रामसिंहपुर। जीकेएसबी की रामसिंहपुर शाखा से 10.43 लाख रुपए चुरानेे का आरोपी वारदात के बाद रकम को अपने साथ लेकर ही घूमता रहा। उसने इतनी बड़ी रकम कहीं छुपाई नहीं थी। वारदात के बाद पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो चुराई गई रकम उसके पास ही थी। पुलिस बुधवार को दोपहर बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगेगी।
थाना प्रभारी प्रहलाद लाटा ने बताया कि सोमवार रात चोरी की वारदात होने के बाद ही पुलिस आरोपी ताराचंद पुत्र जेठाराम निवासी 65 जीबी की तलाश में लग गई थी। मंगलवार शाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चुराई गई रकम और सीसीटीवी की डीवीआर भी बरामद हो गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर को न्यायालय में पेश कर ताराचंद का रिमांड मांगा जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकारा है कि उस पर 70-80 हजार रुपए का कर्जा था। बैंक की तिजोरी में दस लाख से अधिक नकदी देखकर उसके मन में बेईमानी आ गई। इसके चलते उसने चोरी की। वारदात के बाद वह छिप गया था।
रामसिंहपुर। जीकेएसबी की रामसिंहपुर शाखा से 10.43 लाख रुपए चुरानेे का आरोपी वारदात के बाद रकम को अपने साथ लेकर ही घूमता रहा। उसने इतनी बड़ी रकम कहीं छुपाई नहीं थी। वारदात के बाद पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो चुराई गई रकम उसके पास ही थी। पुलिस बुधवार को दोपहर बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगेगी।
थाना प्रभारी प्रहलाद लाटा ने बताया कि सोमवार रात चोरी की वारदात होने के बाद ही पुलिस आरोपी ताराचंद पुत्र जेठाराम निवासी 65 जीबी की तलाश में लग गई थी। मंगलवार शाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चुराई गई रकम और सीसीटीवी की डीवीआर भी बरामद हो गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर को न्यायालय में पेश कर ताराचंद का रिमांड मांगा जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकारा है कि उस पर 70-80 हजार रुपए का कर्जा था। बैंक की तिजोरी में दस लाख से अधिक नकदी देखकर उसके मन में बेईमानी आ गई। इसके चलते उसने चोरी की। वारदात के बाद वह छिप गया था।
No comments