Breaking News

बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

- कलेक्ट्रेट में नारेबाजी के बाद राज्यपाल के नाम भेजा ज्ञापनन
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने उपखंड अधिकारी के मार्फत राज्यपाल को ज्ञापन दिया।
भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश में करीब 1 करोड़ 20 लाख परिवार बिजली का उपयोग करते हैं। वहीं 68 फीसदी किसान परिवार हैं। राजस्थान नियामक आयोग की सिफारिश पर एक फरवरी से राज्य में 15 से 25 प्रतिशत विद्युत दरों को बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रति यूनिट 95 पैसे बढ़ाने के साथ 115 रुपए फिक्स चार्ज प्रतिमाह भी बढ़ाया है। अब तक की सबसे अधिक विद्युतदरों को उपभोक्ता की जेब पर एक हजार 800 करोड़ का भार डाला गया है। इसका असर किसान परिवारों पर भी होगा। बिजली की बढ़ी दरों को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाना चाहिए। विरोध जाहिर करने वालों में यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष संजय महिपाल, पूर्व जिला प्रमुख सीताराम मौर्य, पूर्व उपसभापति लक्की दावड़ा, एडवोकेट प्रदीप धेरड़, पवन शर्मा, पार्षद कमल नारंग, बालकृष्ण कुलचानिया, रामगोपाल यादव, हेमंत पाहुजा,  श्यामलाल धारीवाल सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments