मॉकड्रिल में दौड़े पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी
बीकानेर (एसबीटी)। मॉकड्रिल के चलते आज पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की खूब भाग-दौड़ हुई। अचानक सूचना कट्रोल रूम में सूचना मिली कि बीकानेर के रविन्द्र रंगमंच में दो आंतकवादी घुस गये हैं। आंतकवादी घुसने की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी दौड़ पड़े। पूरे शहर के थानों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया। पुलिस की टीम ल रविन्द्र रंगमंच पहुंचे। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्पेशल कॉमोड दस्ता बुलेटप्रूफ पहनकर रविन्द्र रंगमंच पर पहुंचा। जवाबी कार्यवाही में एक आंतकवादी को गोली लगी। प्रशासन ने मौके पर फायर बिग्रेड व पीबीएम अस्पताल को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया। मॉकड्रील का पता चलने पर पुलिस व प्रशासन को चैन आया। मौके से सुनीता चौधरी एडीएम सीटी, व सभी थानाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments