Breaking News

धर्म ध्वजा यात्रा से बालाजीमय हुआ श्रीगंगानगर

- सिद्ध पीठ श्रीझांकी वाले बालाजी मंदिर का 'आयो उत्सव म्हारे बाबै को...Ó
श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी स्थित श्री सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी मंदिर का पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव 'आयो उत्सव म्हारे बाबै को... सोमवार सुबह धर्मध्वजा यात्रा के साथ प्रारम्भ हो गया है। पुजारी कालूराम ने विधि विधान से पूूजा-अर्चना के साथ अग्रसेन चौक से धर्म ध्वजा पदयात्रा प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गांे से होते हुए सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी मन्दिर पहुंची। चार किलोमीटर लम्बी ध्वजायात्रा का करीब 100 स्थानों पर स्वागत किया गया। विधायक राजकुमार गौड़ सहित इलाके के जनप्रतिनिधि, व्यापारी व सामाजिक नेता शामिल हुए।
ध्वजायात्रा में श्रद्धालु बालाजी महाराज की ध्वजा लिये झूमते हुए शामिल हुए। ध्वजायात्रा के मन्दिर पहुंचने पर पांच दिवसीय अखण्ड रामनाथ संकीर्तन शुरू किया गया। इससे पहले स्वामी ब्रह्मदेव के सान्निध्य में पूजा-अर्चना करवाई गई। पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा के लिए 600 सेवादार दिन-रात सेवाएं देंगे। प्रेम पुजारी अग्रवाल के मुताबिक श्रद्धालुओं के लिए फलों, मिठाइयों व ड्राइफ्रूट की 131 सवामणी का भोग लगाया जायेगा। मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पांच दिन तक निरंतर भंडारा चलेगा। ध्वजायात्रा के लिए चार किलोमीटर लम्बे मार्ग को एक लाख झंडियों से सजाया गया।

No comments