Breaking News

नोहर एसडीएम की बोलेरो की टक्कर से कथावाचक की मौत

- ऑल्टो कार में जा रहे थे साधु
- नोहर एसडीएम घायल
रावतसर। हनुमानगढ़ जिले के लक्खूवाली पुलिस चौकी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह नोहर एसडीएम की बोलेरो साधुओं से भरी एक कार की टकरा गई। इस सड़क हादसे में एक साधु की मौत हो गई जबकि एसडीएम भी घायल हो गईं। हादसा रावतसर रोड पर चोहिलांवाली में हनुमान मंदिर के पास हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सरकारी अस्पताल में रखवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार प्रात: 10 बजे नोहर उपखंड अधिकारी श्वेता कोचर की गाड़ी (आरजे 31यूए-1815) से जाखड़ावाली के साधुओं की भरी हुई मारुति ऑल्टो कार (आरजे 31सीबी-6273) की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में मौके पर ही जाखड़ावाली के एक साधु की मृत्यु हो गई जबकि एसडीएम घायल हो गईं। हादसे के समय उपखंड अधिकारी नोहर की बोलेरो गाड़ी रावतसर की ओर जा रही थी। तेज गति होने के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर जाखड़ावाली की ओर से आ रहे साधुओं की मारुति ऑल्टो गाड़ी से टकरा गई। इससे ऑल्टो गाड़ी में सवार साधुओं में से जाखड़ावाली निवासी बालभारती (45 वर्ष) निवासी धोरे वाले बाबा की मौके पर ही मौत हो गई। वे चक जाखड़ावाली स्थित अमर भारती डेरे के कथावाचक थे। राहगीरों ने मृतक को कार से बाहर निकाला। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पहुंची प्रशासन-पुलिस अधकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वाहन चालकों को दूसरी साइड से निकालते हुए यातायात सुचारू किया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

No comments