खेत में लगा रखे थे अफीम के पौधे, पुलिस का छापा
बीकानेर। डोडा-पोस्त व अफीम की तस्करी के जोखिम एवं पुलिस के झंझट से बचने के लिए अब तस्करों ने नया तरीका खोज निकाला है। तस्कर खेतों में ही अफीम की बुवाई करने लगे हैं।
जिला पुलिस ने पांचू थाना क्षेत्र के जांगलू में एक खेत में अफीम की खेती पकड़ी है। पुलिस ने खेत से करीब 770 अफीम के पौधे जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई जिले की देशनोक, पांचू थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम डीएसअी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुुए अफीम की खेती पकड़ी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की जांगलू निवासी तुलसीराम पुत्र मोहनराम बिश्नोई ने अपने खेत में अफीम की बुवाई कर रखी है। इस पर डीएसटी, पांचू व देशनोक टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खेत में दबिश दी। पुलिस टीम ने खेत में करीब दो बीघा में उगा रखे अफीम के 770 पौधों को उखाड़कर जब्त किया। मौके पर आरोपी तुलसीराम नहीं मिला। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
जिला पुलिस ने पांचू थाना क्षेत्र के जांगलू में एक खेत में अफीम की खेती पकड़ी है। पुलिस ने खेत से करीब 770 अफीम के पौधे जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई जिले की देशनोक, पांचू थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम डीएसअी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुुए अफीम की खेती पकड़ी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की जांगलू निवासी तुलसीराम पुत्र मोहनराम बिश्नोई ने अपने खेत में अफीम की बुवाई कर रखी है। इस पर डीएसटी, पांचू व देशनोक टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खेत में दबिश दी। पुलिस टीम ने खेत में करीब दो बीघा में उगा रखे अफीम के 770 पौधों को उखाड़कर जब्त किया। मौके पर आरोपी तुलसीराम नहीं मिला। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
No comments