Breaking News

ट्रोले की टक्कर से कार सवार युवक की मौत

-मातम में बदलीं शादी की खुशियां
-अनूपगढ़ में पतरोड़ा के पास हुआ हादसा, साथी घायल युवक पीबीएम रैफर
श्रीगंगानगर। जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे के चलते शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं। ट्रोले के डम्फर की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अनूपगढ़ से बीकानेर रैफर किया गया है। हरियाणा निवासी मृतक अपने मौसी के पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए अनूपगढ़ आया हुआ था।
पुलिस थाना के एसआई जयप्रकाश ने बताया कि हादसा आज सुबह 8 बजे पतरोड़ा और 5 पी के पास हुआ। सामने तेज गति से आए ट्रोले ने स्विफ्ट डिजायर कार में जोरदार टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही कार (एचआर 12यू-2501) में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। मृतक की शिनाख्त तीर्थ सिंह (21) पुत्र गुलाबसिंह निवासी रानियां (हरियाणा) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही शादी समारोह में शामिल होने के लिए हरियाणा से अनूपगढ़ आया था। इस परिवार में आज शादी है। इसलिए सुबह वह दूल्हे को पगड़ी बांधने के लिए किसी को लेेने के लिए अनूपगढ़ जा रहा था। रास्ते में पतरोड़ा के पास ट्रोले ने उसकी कार में टक्कर मार दी। मौके पर ही तीर्थ की मौत हो गई। घायल दूसरे युवक को राहगीरों ने उपचार के लिए अनूपगढ़ चिकित्सालय भेजा। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर के लिए रैफर कर दिया गया। एसआई जयप्रकाश ने बताया कि इस संबंध में गांव 5 टीके निवासी कुलविन्दर ने ट्रोला चालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को परिवाद दिया है।


No comments