Breaking News

कोचिंग संचालक आत्महत्या प्रकरण में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

श्रीगंगानगर। सादुलशहर में एक कोचिंग संचालक द्वारा आत्महत्या करने के प्रकरण में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के पिता ने सादुलशहर पुलिस थाना में आत्महत्या दुष्प्रेरणा के तहत परिवाद सौंपा है।
पुलिस ने बताया कि निरंजनसिंह गिल्होत्रा पुत्र प्रभुदयाल निवासी वार्ड नंबर 13 ने परिवादी सौंपा है। परिवादी ने बताया कि मोहित गिल्होत्रा, संजय सिंगला, नत्थासिंह व अमित चावला ने उसके पुत्र कशिश गिल्होत्रा को धोखा देकर चैक प्राप्त कर लिए। बाद में उसे दुष्प्रेरित किया, जिसके चलते उसके पुत्र कशिश ने वार्ड नंबर 11 स्थित अपने घर में बीती 10 फरवरी को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि परिवाद के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 306 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच बलवंत राम को सौंपी है।
वहीं, इस मामले में एक वकील को आरोपी बनाए जाने पर बार संघ ने विरोध जताया है। बार संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस मामले में वकील को जान-बूझकर फंसाया जा रहा है। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जाएगी।

No comments