5 साल की बच्ची को टॉफी के बहाने किया अगवा, पुलिस ने पकड़ा
बीकानेर (एसबीटी)। बीकानेर बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले मजदूर परिवार की एक नाबालिग को अगवा करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग भी पुलिस को मिल गई है। आरोपी टॉफी का लालच देकर नाबालिग को बदनीयत से अगवा कर ले गया था। बीछवाल थाना अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले एक मजदूर बंगाली परिवार की पांच साल की बेटी घर के बाहर खे रही थी। किराए के मकान में यह परिवार निवास करता है। तभी दिनेश मंडल नाम का युवक उसे टॉफी देने का लालच देकर अपने साथ ले गया। उसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर उसे खोज लिया लिया और नाबालिग को भी दस्तयाब कर लिया। पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी पकड़ा गया। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ। शिकायत की है।
No comments