Breaking News

शहर की दुर्दशा पर विनीता आहुजा ने जताया दुख, आंदोलन की चेतावनी

श्रीगंगानगर। वरिष्ठ भाजपा नेत्री तथा श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र से गत चुनावों में प्रत्याशी रही विनीता आहुजा ने शहर की वर्तमान दुर्दशा पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
उन्होंने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शहर में महज नौ एमएम हुई बारिश ने नगरपरिषद व नगर विकास न्यास की पोल खोल कर रख दी है। जो जनप्रतिनिधि शहर को चंडीगढ़ बनाने का दावा कर रहे थे, सच जनता के सामने आ गया है। नगरपरिषद की आपदा प्रबंधन की व्यवस्था बिल्कुल जीरो है। बरसात के बाद रविन्द्र पथ हनुमानगढ़ रोड, सेतिया फार्म, मौसम विभाग, मीरा चौक से गंगनहर की पुलिया तक, पुरानी आबादी  ब्लॉक एरिया सूरतगढ़ रोड सुखाडिय़ा सर्कल से मीरा चौक, गुरुनानक बस्ती इंद्रा चौक, कबीर चौक, इंद्रा कॉलोनी आदि सड़कों पर दो-दो फीट पानी जमा हो गया है। शहर के दोनों आरयूबी में पानी भर गया है और वाहन फंस गए हैं।
उन्होंने मांग की है कि जिस तरह नगरपरिषद ने रामलीला मैदान में प्रदर्शनी लगाकर साजोसामान दिखाया था, उसी तरह रामलीला मैदान में गंगानगर के नागरिकों तथा मीडिया को एकत्रित कर यह सार्वजनिक करना चाहिए कि नालों की डिसिल्टिंग, सफाई व्यवस्था, पैचवर्क आदि पर प्रतिवर्ष कितना खर्च आता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्दी ही उपरोक्त समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो भारतीय जनता पार्टी आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।


No comments