Breaking News

लगातार गिर रहे प्याज के भाव

- मौसम खुलने से फूल गोभी, आलू सहित अन्य सब्जियां भी होने लगी सस्ती
श्रीगंगानगर। कुछ दिन पहले तक सौ रुपए प्रति किलो से भी महंगा बिकने वाले प्याज के दाम अब लगातार गिर रहे हैं। चालू सप्ताह में प्याज का थोक मूल्य हर दिन दो से तीन रुपये तक कम बताया जा रहा है। कृषि उपज मण्डी फल सब्जी के सहायक सचिव हेमराज गुरहानी ने बताया कि मौसम खुलने के साथ ही आलू सहित अन्य सब्जियों के रेट भी दिन प्रति दिन कम हो रहे हैं। मूली व फूल गोभी तो अब मात्र पांच रुपये किलो बोली जा रही है।
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को प्याज थोक में 40 रुपये प्रति किलो था। 23 जनवरी को इसका थोक भाव 37 रुपये रहा जबकि आज 24 जनवरी को प्याज का थोक भाव 35 रुपये बताया जा रहा है। इसी प्रकार आलू का थोक मूल्य 22 जनवरी को 12 रुपये व 23 जनवरी को 10 रुपये था। आज इसका थोक मूल्य 9 रुपये ही बताया जा रहा है।
इसी तरह थोक मण्डी में शुक्रवार को बैंगन 10 रुपये, मिर्च 20 रुपये, लहसुन 110 रुपये, अदरक 60 रुपये, मटर 25 रुपये, पत्ता गोभी 7 रुपये, शिमला मिर्च 22 रुपये, खीरा 13 रुपये, निम्बू 20 रुपये, भिण्डी 45 रुपये, कद्दू 7 रुपये, तौरी 20 रुपये, टमाटर 9 रुपये, अरबी 25 रुपये, करेला 30 रुपये, फूल गोभी 5 रुपये, मूली 5 रुपये, गाजर 13 रुपये, चप्पन कद्दू 20 रुपये प्रति किलो बताया जा रहा है।
फल भी हो रहे सस्ते
मौसम साफ रहने व आवक के अनुसार मण्डी में मौसमी फल भी पिछले कुछ दिनों के मुकाबले सस्ते बोले जा रहे हैं। सहायक सचिव हेमराज गुरहानी के अनुसार किन्नू का थोक भाव 10 रुपये, मौसमी 25 रुपये, अमरूद 12 रुपये, तरबूज 22 रुपये, संतरा 70 रुपये, अनार 48 रुपये, अनानास 35 रुपये, पपीता 20 रुपये, सेब 30 रुपये, केला 15 रुपये प्रति किलो बोला जा रहा है। उन्होंने बताया कि फल सब्जी के  खुदरा मूल्य में थोक भाव से डेढ़ से दो गुणा तक का अन्तर हो सकता है।


No comments