Breaking News

कार से पोस्त उतारकर भागे तस्करों को पकड़ा

64 किलो डोडा पोस्त लेकर भागे थे
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। नेतेवाला से कालूवाला बाइपास पर रोही पांच एमएल के पास एक कार से 64 किलोग्राम डोडा पोस्त उतारकर फरार हुए पंजाब के दो तस्करों को बुधवार शाम को पुरानी आबादी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया।
पुलिस ने बताया कि 13 दिसंबर को सदर थाने में तैनात एसआइ अल्का बिश्नोई ने मय जाब्ते के नेतेवाला से कालू वाला बाइपास पर रोही पांच एमएल के पास एक संदिग्ध कार व बाइक के पास खड़े चार युवकों के पास पहुंची और जांच करनी चाही तो यह लोग कार व बाइक लेकर तथा एक पैदल ही भाग निकला। पैदल भागने वाले चक बलोचा महालम जलालाबाद फाजिल्का पंजाब निवासी विक्रम सिंह उर्फ रवि पुत्र सरजीत सिंह को पुलिसकर्मियों ने पीछाकर गिरफ्तार कर लिया था।
मौके पर चार प्लास्टिक के कट्टे पड़े थे। पुलिस ने कट्टों की तलाशी ली तो उसमें 64 किलोग्राम डोडा पोस्त के डंठल मिले। मामले की जांच पुरानी आबादी थाना प्रभारी रणजीत सेवदा को सौंपी थी। कार में भागने वाले चक बलोचा महालम जलालाबाद फाजिल्का पंजाब निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ मोनू पुत्र सुरजीत सिंह, कटिया ढाणी जलालाबाद पंजाब निवासी टिंकू उर्फ बंटी पुत्र गुरमीत थे। बाइक पर चक बलोचा महालम जलालाबाद फाजिल्का पंजाब निवासी सोनू पुत्र मंजीत सिंह था।
आरोपी जोधपुर के बाप इलाके के पास कानासर में होटल के पास राकेश बिश्नोई नाम के युवक से डोडा पोस्त डंठल लेकर आए थे। इस मामले में पुरानी आबादी थाना प्रभारी रणजीत सिंह सेवदा ने फरार चल रहे तस्कर चक बलोचा महालम जलालाबाद फाजिल्का पंजाब निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ मोनू पुत्र सुरजीत सिंह व गुरजन्द्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र मनजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

No comments