Breaking News

ऋण आवेदन के लिए अवधि 15 फरवरी तक बढ़ाई

श्रीगंगानगर। राजस्थान अनुसूचित जाति, जन जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी, अन्य पिछडा वर्ग एवं विशेष योग्यजन वर्ग के व्यक्तियों को निगम कार्यालय से स्वरोजगार हेतु विभिन्न योजनाओं में ऋण देने हेतु आवेदन पत्र भरने की अवधि 15 फरवरी तक बढा दी गई है।
पूर्व में प्राप्त आवेदन पत्र एडिट मोड में डाले जाने के पश्चात 20 दिवस की अवधि पूर्ण होने के कारण आवेदक द्वारा एडिट किया जाना संभव नहीं हो रहा है। उन आवेदकों को आवेदन पत्र एडिट किये जाने की समय सीमा भी 15 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। ऋण लेने के इच्छुक आवेदक अपनी स्वयं की एसएसओ आईडी तैयार कर अनुजा निगम पोर्टल ऋण आवेदन पत्र स्वंय आनॅलाइन भर सकता है अथवा किसी भी ई-मित्र के माध्यम से आनॅलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदक द्वारा आवेदन की एक हार्ड कॉपी मय समस्त आवश्यक दस्तावेज आनॅलाइन के पश्चात जिले के परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम कार्यालय में भी जमा करवाया जाएगा।



No comments