Breaking News

शीतलहर ने कंपकंपाया, कोहरे ने रोकी राह

- देश के मैदानी इलाकों के सर्वाधिक टॉप 10 ठंडे शहरों में श्रीगंगानगर शामिल
- पिलानी रहा सर्वाधिक ठंडा शहर
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले में बुधवार को एक बार फिर लोग शीत लहर से रूबरू हुए। आज बेहद ठंडा दिन रहा। घने कोहरे और शीत लहर  के कारण जन जीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। बुधवार को देश के मैदानी भागों में पिलानी सबसे ठंडा शहर रहा जबकि श्रीगंगानगर की गिनती सर्वाधिक ठंडे शहरों में छठे नंबर पर हुई। शीतलहर के कारण लोग कंपकंपाते रहे।
स्काइमेट वैदर के अनुसार पिलानी मेंं 1.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू मेंं 2 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर व हिसार में 2.6 डिग्री सेल्सियस, नारनौल मेंं 2.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 3.4 डिग्री सेल्सियस, करनाल व सीकर में 5 डिग्री सेल्सियस, पटियाला मेंं 5.2 तथा बीकानेर में 5.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
श्रीगंगानगर में आज दोपहर तक वातावरण घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। सर्द हवाओं ने धूजणी छुड़ा दी।
स्काइमेट के अनुसार उत्तर भारत में नवंबर से थोड़े-थोड़े अंतराल पर अच्छी बारिश और बर्फबारी हो रही है। यही वजह है कि देश में कभी सर्दी बढ़ जाती है तो कभी कम हो जाती है। जनवरी 2020 में अभी पहला पखवाड़ा भी नहीं बीता है और रुक-रुक कर तीन बार बर्फबारी उत्तर भारत में हो चुकी है।
आने वाले दिनों में भी बर्फबारी और बारिश उत्तर भारत के राज्यों में जारी रहेगी जिसके चलते शीतलहर अभी फिर से वापस आएगी।


No comments