Breaking News

लोक परिवहन बस और पिकअप में भिड़ंत

- दो दर्जन से अधिक घायल, किन्नू बाग की लेबर थी पिकअप में
श्रीगंंगानगर। पंजाब से लगते गांव साधुवाली के पास बुधवार सुबह लोक परिवहन सेवा की बस व पिकअप जीप में हुई भिड़ंत में कई लोग घायल हो गये। घने कोहरे के कारण हुई दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक घायल हो गए। यह हादसा साधुवाली पुल से नीचे उतरने के बाद पेट्रोल पम्प के पास उस समय हुआ, जब श्रीगंगानगर से डीजल भरवाने के लिए जा रही राजस्थान लोक परिवहन के बस चालक ने लापरवाही से अन्य वाहनों को ओवरटेक करते हुए रॉन्ग साइड में जाकर सामने से आ रही पिकअप में टक्कर मार दी। पिकअप में किन्नू बाग की लेबर सवार थी। जोरदार धमाके के साथ हुई भिड़ंत में पिकअप सवार करीब 25 लोग सवार घायल हो गये। इनमें से एक दर्जन घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां इनका उपचार चल रहा है। शेष घायलों को निजी अस्पतालों में ले जाये जाने की जानकारी मिली है।
बस चालक ने सामने से आ रही पिकअप को देखकर अचानक बे्रक लगाने का प्रयास किया। इस कारण पीछे चल रही कार भी बस से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गर्ई। कार में श्रीगंगानगर निवासी सेवानिवृत्त व्याख्याता डॉ. एसएम लाहिड़ी का परिवार सवार था। वे दिल्ली जा रहे थे। कार सवार सभी लोग सकुशल है।
जिला अस्पताल में पीएमओ एसके कामरा सहित अन्य चिकित्सकों ने आपातकालीन इकाई मेें घायलों का उपचार शुरू किया। जिला अस्पताल में भर्ती घायलों मेें पवन पुत्र इन्द्राज, परमेश्वरी देवी पुत्री बनवारीलाल, संतोष देवी पुत्री दलीप, महेन्द्र पुत्र रामकरण, कमला पत्नी बृजलाल निवासी कल्लरखेड़ा, मन्नू पत्नी गुरसेवक, इलायची पुत्री रामकरण, कोमल पुत्री जसविन्द्र, ओमप्रकाश पुत्री रूपराम, सरोज पुत्री गुरबचन, बलवीरो पत्नी छिन्द्रपाल सिंह, वीरपाल पत्नी सुभाषचन्द्र, सपना पुत्री दौलतराम, एकता पुत्री दुल्लीचंद आदि घायल हुए हैं। एसडीएम उम्मेद सिंह रतनू ने जिला अस्पताल जाकर घायलों की कुशलक्षेप पूछी। उन्होंने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने चिकित्सकों को घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।


No comments