Breaking News

बरसात के बाद कम हुई आलू-प्याज की आवक

- मौसम खुलेगा तो कम होंगे दाम
श्रीगंगानगर। इलाके में पिछले दस दिन में दो बार बरसात के बाद सब्जी मण्डी में आलू-प्याज की आवक प्रभावित हुई है। इस कारण दोनों का मूल्य भी स्थिर चल रहा है।
फल सब्जी मण्डी के सहायक सचिव हेमराज गुरहानी ने बताया कि अकसर बरसात के कारण मण्डी में फल-सब्जी की आवक भी प्रभावित रहती है। ऐसा  ही बीते दस दिनों के दौरान दो बार हो चुका है। तीन दिन पहले हुई बरसात के बाद मण्डी में आलू व प्याज की आवक कम हो रही है। स्थानीय मण्डी में बुधवार को मात्र 150 क्विंटल ही प्याज की आवक हुई है जबकि शुक्रवार-शनिवार तक यह 400 क्विंटल से अधिक चल रही थी। इसी प्रकार आलू की आवक भी बरसात के कारण कम हो रही है। उन्होंने बताया कि आवक कम रहने के बावजूद प्याज का थोक भाव 30-35 रुपए प्रति किलो चल रहा है। इसी प्रकार आलू का मूल्य भी थोक मण्डी में 12-15 रुपए के बीच चल रहा है। सहायक मण्डी सचिव ने बताया कि मौसम खुलने के बाद मण्डी में प्याज की आवक बढऩे के साथ ही इसका थोक व खुदरा मूल्य भी कम होगा। अभी प्याज का खुदरा मुल्य 40-50 रुपए प्रति किलो के बीच चल रहा है।


No comments