Breaking News

आयकर विभाग ने लगवाई सिटी मॉल में दुकानों की बोली

बकाया कर वसूली का मामला
श्रीगंगानगर। बकाया कर की वसूली के लिए आयकर विभाग ने जिला मुख्यालय स्थित सिटी मॉल की पांच दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया मंगलवार को चलाई।
आयकर विभाग (बीकानेर) के कर वसूली अधिकारी आरपी चौधरी के अनुसार  आयकर अधिनियम 1961 की अनुसूची 2 के नियम 48 के तहत ये दुकानें 5 मार्च 2018 को कुर्क की गई थीं।
19 लाख अस्सी हजार एक सौ पिचहत्तर रुपए की बकाया आयकर वसूली के लिए इन दुकानों की नीलामी की जा रही है। राजेंद्र वधवा, श्रीमती कोमल बलाना, मनोज नागपाल, सोमदत्त छाबड़ा और हरीश जसूजा की पार्टनरशिप वाले मारुति नंदन गु्रप की ओर से बनाए गए सिटी मॉल की ग्राउंड फ्लोर स्थित दुकान नंबर 8, 9, 11, 12 व 14 की नीलामी की प्रक्रिया चलाई जा रही है। उक्त सम्पत्तियों का विक्रय करने के लिए सिटी मॉल में आज वसूली अधिकारी आरपी चौधरी के साथ आयकर अधिकारी पवन पुन्यानी, रमेश आदि भी उपस्थित थे।
नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रतिभूति राशि 25 हजार रुपए निर्धारित की गई। दोपहर तक इतनी राशि का ड्राफ्ट जमा करवाने वालों को ही बोली लगाने का अधिकार दिया गया। समाचार लिखे जाने तक एक भी दुकान की नीलामी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी।



No comments