सब्जी से भरा कैंटर टकराया ट्रोले से, एक जने की मौत
- संगरिया रोड पर गांव नवां के पास हादसा
- पुलिस जुटी पोस्टमार्टम की कार्यवाही में
हनुमानगढ़। संगरिया रोड पर गांव नवां के पास मंगलवार तड़के हनुमानगढ़ की तरफ आ रहे सब्जी से भरे कैंटर की ट्रोले से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रोला चालक घटना के बाद वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। कैंटर में सवार अन्य लोगों व आसपास के ग्रामीणों ने जंक्शन थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई। इस संबंध में ट्रोला चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने का मामला दर्ज कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सब्जी से भरा कैंटर मंगलवार तड़के करीब तीन से चार बजे के बीच हनुमानगढ़ तरफ आ रहा था। संगरिया रोड पर गांव नवां व चंदड़ा के बीच सामने से आए ट्रोले से कैंटर की भिडंत हो गई। हादसे में कैंटर चालक रामकुमार की मौत हो गई। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। ट्रोले से मिले दस्तावेज के आधार पर पुलिस ने उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।
- पुलिस जुटी पोस्टमार्टम की कार्यवाही में
हनुमानगढ़। संगरिया रोड पर गांव नवां के पास मंगलवार तड़के हनुमानगढ़ की तरफ आ रहे सब्जी से भरे कैंटर की ट्रोले से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रोला चालक घटना के बाद वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। कैंटर में सवार अन्य लोगों व आसपास के ग्रामीणों ने जंक्शन थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई। इस संबंध में ट्रोला चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने का मामला दर्ज कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सब्जी से भरा कैंटर मंगलवार तड़के करीब तीन से चार बजे के बीच हनुमानगढ़ तरफ आ रहा था। संगरिया रोड पर गांव नवां व चंदड़ा के बीच सामने से आए ट्रोले से कैंटर की भिडंत हो गई। हादसे में कैंटर चालक रामकुमार की मौत हो गई। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। ट्रोले से मिले दस्तावेज के आधार पर पुलिस ने उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।
No comments