Breaking News

ट्रेड टावर में बढ़ाई जा सकती राशि जमा कराने की तिथि

श्रीगंगानगर। नई धानमंडी स्थित एग्रो टे्रड टावर में ऑफिस आवंटन करवाने वाले व्यापारी निर्धारित राशि जमा करवा रहे हैं। हालांकि इसके लिए 5 जनवरी तक का समय दिया गया था लेकिन इस दिन रविवार का अवकाश होने के कारण आज भी अनेक व्यापारियों से राशि जमा करवाई है।
कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) सचिव लाजपतराय खुराना ने बताया कि पूर्व में चयनित 59 आवेदकों को राशि जमा करवाने के लिए आवंटन पत्र जारी किए थे। आवेदकों को एग्रो टे्रड टावर में राशि जमा करवाने के लिए 5 जनवरी तक का समय दिया गया है। अभी तक 10-12 आवेदकों ने आवंटन राशि जमा करवाई है। आज शाम तक की क्या स्थिति रहती है। इसके बाद ही राशि जमा करवाने के लिए समय सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा।  मंडी प्रशासन के अनुसार आवेदकों से 7527 रुपए प्रति वर्ग फुट की दर से आवंटन राशि जमा करवाई जा रही है। एग्रो ट्रेड टावर में निर्मित 62 ऑफिस 191.27 और 30 ऑफिस 205.91 वर्गफुट के हैं। ऑफिस साइज के अनुसार ही आवेदकोंं से राशि जमा करवा रहे हैं।


No comments