चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चार कर्मचारियों व विभागों के अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस
- पंचायत आम चुनाव 2020
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डा. गुंजन सोनी ने पंचायत आम चुनाव 2020 में ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले चार कर्मचारियों व उनके कार्यालय अधीक्षकों को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया है। निर्धारित समय मेें जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर पंचाती राज निर्वाचन नियम 1994 की धारा 119 ग के तहत कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।
एडीएम प्रशासन डा. गुंजन सोनी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी लगाने के बावजूद ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रशांत शर्मा, सहायक कर्मचारी मनमोहन, जल संसाधन विभाग उत्तर खण्ड के बेलदार श्रवण कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पक्की में नियुक्त सहायक कर्मचारी हरपाल सिंह को नोटिस जारी करके अविलम्ब जवाब मांगा है। इन सभी कर्मचारियों को चुनाव भण्डार में लगाया गया था, लेकिन वह निर्धारित तारीख को चुनाव ड्यूटी में उपस्थित नहीं हुए। ऐसे में इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है।
श्री सोनी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित कर्मचारियों के विभागों के अधीक्षकों को भी नोटिस जारी करके कर्मचारियों को ड्यूटी पर नहीं भेजने के बारे में जवाब मांगा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जल संसाधन विभाग उत्तर खण्ड के सहायक अभियंता, राजकीय उच्च मा. विद्यालय पक्की के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया गया है।
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डा. गुंजन सोनी ने पंचायत आम चुनाव 2020 में ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले चार कर्मचारियों व उनके कार्यालय अधीक्षकों को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया है। निर्धारित समय मेें जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर पंचाती राज निर्वाचन नियम 1994 की धारा 119 ग के तहत कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।
एडीएम प्रशासन डा. गुंजन सोनी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी लगाने के बावजूद ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रशांत शर्मा, सहायक कर्मचारी मनमोहन, जल संसाधन विभाग उत्तर खण्ड के बेलदार श्रवण कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पक्की में नियुक्त सहायक कर्मचारी हरपाल सिंह को नोटिस जारी करके अविलम्ब जवाब मांगा है। इन सभी कर्मचारियों को चुनाव भण्डार में लगाया गया था, लेकिन वह निर्धारित तारीख को चुनाव ड्यूटी में उपस्थित नहीं हुए। ऐसे में इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है।
श्री सोनी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित कर्मचारियों के विभागों के अधीक्षकों को भी नोटिस जारी करके कर्मचारियों को ड्यूटी पर नहीं भेजने के बारे में जवाब मांगा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जल संसाधन विभाग उत्तर खण्ड के सहायक अभियंता, राजकीय उच्च मा. विद्यालय पक्की के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया गया है।
No comments