Breaking News

चुनाव ड्यूटी कटवाने पहुंच रहे परिजनों को पड़ रही फटकार

- पंचायत चुनाव 2020 : आवेदन के साथ खुद आये कर्मचारी : एडीएम
श्रीगंगानगर। पंचायत आम चुनाव 2020 के दौरान मुख्यालय छोडऩे के लिए अवकाश व चुनाव कटवाने के लिए अपने परिवार के कर्मचारियों का आवेदन लेकर पहुंचने वाले परिजनों को प्रशासनिक अधिकारी की फटकार का सामना करना पड़ रहा है। आज दोपहर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन डा. गुंजन सोनी ने तो एक नेता को ही फटकार लगा दी। उन्होंने कहाकि अवकाश स्वीकृत करवाने का आवेदन संबंधित कर्मचारी ही पेश करे, तो ही सुनवाई होगी।
जानकारी के अनुसार कांगे्रस पार्टी से जुड़े एक नेता एक अन्य नेता से सिफारिश करवा कर उप जिला निर्वाचन अधिकारी के दरबार में अपनी अध्यापिका पुत्रवधु का अवकाश स्वीकृत करवाने का प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे। नेता जी ने प्रार्थना पत्र अधिकारी को सौंपते हुए कहाकि 'आपके पास नेता (साहब) जी का फोन आया होगाÓ यह सुन कर एडीएम प्रशासन डा. गुंजन सोनी की भुकृटी तन गई और उन्होंने कहाकि उनके पास किसी भी नेता ने सिफारिशी फोन नहीं किया, काम बताओ। जायज काम के लिए सिफारिश की यहां जरूरत नहीं है। उन्होंने काम पूछा, तो नेता जी ने कहाकि उनकी पुत्रवधु टीचर हैं। उनका अवकाश स्वीकृत करना है। वह स्कूल में ड्यूटी पर है। आने में असमर्थ है। इस पर प्रशासनिक अधिकारी ने कहाकि प्रार्थना पत्र लेकर कर्मचारियों को यहां खुद ही आना पड़ता है। परिजनों के माध्यम से आने वाले प्रार्थना पत्रों पर वह सुनवाई नहीं कर सकते। अफसर का यह रूख देख कर नेता जी अपना प्रार्थना पत्र हाथों में लेकर मुरझाए चेहरे के साथ कार्यालय से बाहर निकल गये।


No comments