चार दिन दिन बाद भी सड़कों पर पसरा है बरसात का पानी
श्रीगंगानगर। बीते सोमवार को हुई बारिश का पानी चार दिन बाद भी सड़कों पर पसरा हुआ है। इसके साथ ही कीचड़ होने से जनता को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सेकर्ट हार्ट स्कूल से नेहरा नगर को जाने वाली सड़क पर अभी भी पानी खड़ा है। इससे सेकर्ट हार्ट स्कूल, गुड शैफर्ड स्कूल, दधिमथी बी.एड. कॉलेज में जाने वाले बच्चे व पूजा कॉलोनी, बाबा दीप सिंह कॉलोनी, गणपति नगर, नन्द विहार, आनन्द विहार, नेहरा नगर जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पूरी सड़क पर पानी व कीचड़ से है, लेकिन नगर विकास न्यास और नगर परिषद के अधिकारी इस ओर आंखें मूंदे बैठे हैं।
सेकर्ट हार्ट स्कूल से नेहरा नगर को जाने वाली सड़क पर अभी भी पानी खड़ा है। इससे सेकर्ट हार्ट स्कूल, गुड शैफर्ड स्कूल, दधिमथी बी.एड. कॉलेज में जाने वाले बच्चे व पूजा कॉलोनी, बाबा दीप सिंह कॉलोनी, गणपति नगर, नन्द विहार, आनन्द विहार, नेहरा नगर जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पूरी सड़क पर पानी व कीचड़ से है, लेकिन नगर विकास न्यास और नगर परिषद के अधिकारी इस ओर आंखें मूंदे बैठे हैं।
No comments