Breaking News

परीक्षाओं के दौरान इंटरनेट सेवाएं बंद नहीं होंगी

- संभागीय आयुक्त ने जारी जिला कलेक्टर को जारी किए निर्देश
श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालय पर विभिन्न प्रतियोगी व भर्ती परीक्षाओं के दौरान अब इंटरनेट सेवाएं बंद नहीं होगी। केवल कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों को लेकर ही इंटरनेट सेवाएं बंद करने की अनुशंसा की जायेगी। इस संबंध में संभागीय आयुक्त ने संभाग में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर व चुरू जिलों के कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं।
संभागीय आयुक्त ने निर्देशों में कहा है कि आपातकाल में इंटरनेट सेवाएं बंद करने से आमजन को होने वाली असुविधाओं के दृष्टिगत इंटरनेट सेवाएं बंद करने के लिए अनुशंषा करने से पहले ध्यान रखा जाये कि पुलिस अधीक्षक द्वारा इंटरनेट सेवा बंद करने की सिफारिश केवल अति आवश्यक होने पर की जाये। साथ ही संभव अल्प अवधि एवं संभव प्रभावित क्षेत्र के लिए ही अनुशंषा की जाये।
संभागीय आयुक्त ने स्पष्ट कहा है कि परीक्षा कारणों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद न की जाये, केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ही इंटरनेट बंद करने की अनुशंषा की जाये। सेवाएं बंद करने की स्थिति में पूर्ण संवेदनशीलता रखें, जिससे स्थिति सामान्य होने पर बंद की गई अवधि से पूर्व इंटरनेट सेवाएं सुचारू हो सके।

No comments