Breaking News

पीटी के लिए दूसरे दिन भी नहीं पहुंचे पूरे स्कूल

- गणतंत्र दिवस पर परेड की तैयारियों में जुटे एनसीसी व स्काउट्स-गाइड्स
श्रीगंगानगर। जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस की तैयारियों को गति दी गई है। इसी के चलते एनसीसी, पुलिस, होमगार्ड, अर्बन होमगार्ड, स्काउट्स व गाइड्स सहित शस्त्र बल परेड का पूर्वाभ्यास कर रहे हैं।
चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय के खेल मैदान पर चल रहे व्यायाम अभ्यास में गुरुवार को दूसरे दिन भी स्कूलों की उपस्थिति कम रही। प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि व्यायाम पूर्वाभ्यास के लिए 40 स्कूलों को बुलाया गया था। आज 26 स्कूलों के बच्चे तो पीटी के लिए पहुंचे हैं। शेष 14 स्कूलों को भी पहुंचने की हिदायत दी है। कल भी यदि कोई स्कूल अनुपस्थित रहा तो जिला शिक्षा अधिकारी उन्हें नोटिस जारी करेंगेे। उन्होंने बताया कि व्यायाम अभ्यास में एक-एक स्कूल से 25 -25 बच्चे भाग ले रहे हैं।


No comments