Breaking News

सड़कों से कचरे का उठाव नहीं होने से जनता परेशान

नगर परिषद पर लगाया लापरवाही का आरोप
श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालय की विभिन्न सड़कों से कचरे का उठाव नहीं होने से जनता परेशान है। नियमित तो छोडि़ए, कई-कई दिनों तक कचरे का उठाव नहीं हो रहा है। जनता ने नगर परिषद पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
सूरतगढ़ रोड स्थित न्यू क्लॉथ मार्केट के सामने कई दिनों से कचरा पड़ा है। दुकानदारों ने बताया कि कई दिनों से कचरे का उठाव ना होने दुर्गंध फैल रही है। बारिश होने के चलते सड़क पर एक ओर पानी खड़ा है, वहीं कचरा पड़ा है। वार्ड नंबर 25 में भी इसी समस्या से लोग परेशान हैं। पायल टॉकीज के नजदीक कई दिनों से कचरा पड़ा है। मोहल्लावासी सौरभ चतुर्वेदी ने बताया कि कई दिन कचरे का उठाव हुआ था। उसके बाद नगर परिषद की ओर से कचरा उठाने वाली गाड़ी नहीं आई। इस वजह से और ज्यादा कचरा एकत्रित हो गया है। उनके साथ कइयों ने नगर परिषद पर कचरे के उठाव में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि नियमित उठाव होता रहे तो ऐसी दिक्कत ही ना आए।

No comments