Breaking News

जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते विभिन्न मार्गांे पर हुए अतिक्रमण।

अधिकारियों की खामोशी के चलते बढ़ रहा है अतिक्रमणों का दायरा
श्रीगंगानगर। जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों की खामोशी के चलते शहर में अतिक्रमणों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हैरानीजनक है कि शिकायतों और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण करने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस ओर बेखर हैं।
जिला मुख्यालय के भगतसिंह चौक के चारों तरफ अस्थाई अतिक्रमण हैं। लंबे समय से इनकी मौजूदगी है, लेकिन आज तक जिला प्रशासन ने इन्हें हटाने की कार्रवाई नहीं की है। इसी तरह विनोबा बस्ती में वाहनों की पार्किंग और गांधी नगर सहित अन्य क्षेत्रों में सड़कों पर निर्माण सामग्री डालकर लोगों ने अस्थाई अतिक्रमण कर रखे हैं। कार्रवाई न करने से अस्थाई अतिक्रमण बाद में स्थाई बन जाते हैं, जिन्हें हटाने में प्रशासन को परेशानी आती है। सूरतगढ़ मार्ग पर भी कई बार निर्माण सामग्री की वजह से अतिक्रमण की शिकायतें हुई हैं। इन सबके बावजूद प्रशासन इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है। विशेषकर नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमणों की बड़ी तादाद है। लोगों के साथ-साथ दुकानदारों ने भी बाजार में अपनी दुकानों के आगे अस्थाई अतिक्रमण कर रखे हंै, लेकिन नगर परिषद ने कभी इनके खिलाफ कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई है। हालांकि नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण ना होने की जिम्मेदारी संबंधित सफाई निरीक्षकों पर है, परन्तु अधिकांश मामलों में सफाई निरीक्षक इससे बचते हैं। इसी वजह से अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के हौंसले बुलंद हैं।


No comments