Breaking News

दो दिन हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मचारी

- बीच में रविवार के कारण तीन दिन नहीं होगा काम ,ग्राहकों को हो सकती है परेशानी
श्रीगंगानगर। यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंक कर्मी आठ सूत्री मांगों को लेकर 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे।
गत दिवस हुई बैठक में लिए निर्णय अनुसार 11वां बैंक वेतन समझौता लागू करने, सप्ताह में पांच दिन बैंकिंग कार्य दिवस लागू करने, पारिवारिक पेंशन में सुधार, नई पेंशन योजना को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, बैंक के परिचालन लाभ से वेलफेयर फंड का आवंटन करने, सेवानिवृत्त लाभों पर आयकर छूट प्रदान करने, लीव बैंक की स्थापना व अधिकारियों के काम के घंटे तय करने तथा समाल वेतन अधिकार लागू करने की मांग को लेकर दो दिवसीय हड़ताल की जाएगी। हड़ताल में पब्लिक सैक्टर के सभी बैंक कर्मचारी शामिल होंगे। शनिवार व सोमवार की हड़ताल के दौरान रविवार का अवकाश रहने से बैंको में लगातार तीन दिन काम नहीं होगा। ऐसे में बैंक ग्राहकों को परेशानी भी हो सकती है। इन तीन दिनों के दौरान एटीएम पर अधिक दबाव रहने के चलते लोगों को कैश की किल्लत का सामना भी करना पड़ सकता है।


No comments