इलाहाबाद बैंक में लूट का सुराग नहीं, पुलिस ने फिर किया मौकामुआयना
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी स्थित इलाहाबाद बैंक में साढे चार लाख रु. की लूट का सुराग नहीं लग पाया है। इस मामले में पुलिस ने आज बैंक में जाकर पूरी घटना स्थल का निरीक्षण किया। बैंक कार्मिकों से इस मामले में पूरी पूछताछ की। सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही लुटेरे का सुराग लगा लिया जाएगा। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गत दिवस शाम को इस बैंक में साढे चार लाख रु. लूटकर एक व्यक्ति भाग गया। हालांकि पुलिस ने घटना के तुरंत बाद शहर भर में नाकेबंदी करवा दी। लेकिन यह लुटेरा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।
सूरतगढ़ में एटीएम से छेड़छाड़
सूरतगढ़। कस्बे के बाजार में लगे एक एटीएम के साथ छेड़छाड़ की सूचना मिलते ही सिटी थाना सीआई निकेत मौके पर पहुंचे और उन्होंनें घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीआई ने बताया कि एटीएम से छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई, जिसमें चोर असफल रहे हैं। सीसीटी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
सूरतगढ़ में एटीएम से छेड़छाड़
सूरतगढ़। कस्बे के बाजार में लगे एक एटीएम के साथ छेड़छाड़ की सूचना मिलते ही सिटी थाना सीआई निकेत मौके पर पहुंचे और उन्होंनें घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीआई ने बताया कि एटीएम से छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई, जिसमें चोर असफल रहे हैं। सीसीटी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
No comments