Breaking News

तेज हो जाएगी श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ से जाने वाली ट्रेनों की रफ्तार

- बठिंडा से राजपुरा तक रेल लाइन के दोहरीकरण और विद्युत लाइन की वजह से संभव होगा यह
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ से विभिन्न स्थानों पर जाने और आने वाली रेलगाडिय़ों की रफ्तार तेज हो जाएगी। इससे यात्री पहले से कम समय में यात्रा पूरी कर सकेंगे। यह सब बठिंडा से राजपुरा रेलवे स्टेशन तक रेल लाइन का दोहरीकरण और विद्युत लाइन शुरू होने की वजह से संभव होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बठिंडा से राजपुरा तक करीब दो हजार करोड़ की लागत से लाइन के दोहरीकरण के साथ-साथ प्लेटफार्म बनाने का काम तेजी से चल रहा है। यह प्रोजेक्ट जुलाई 2022 तक पूरा हो जाएगा। इसके तहत रेलवे फाटकों, आरओबी, अंडरब्रिज, क्रासिंग पुल, डबल प्लेटफार्म आदि बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत लाइन विद्युतीकरण भी किया जा रहा है, जिसमें जल्द ही बिजली सप्लाई का काम पूरा होने पर करीब मई की शुरुआत तक यात्री बिजली पर चलने वाली ट्रेन पर सफर कर पाएंगे।
हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर से वाया बठिंडा होते हुए बरनाला के रास्ते 14888 बाड़मेर से कालका, 12456 बीकानेर जंक्शन से दिल्ली सराय रोहिल्ला, 14712 श्रीगंगानगर से हरिद्वार जंक्शन तक, 54758 श्रीगंगानगर से अंबाला छावनी तक, 14526 श्रीगंगानगर से अंबाला छावनी तक, 14887 कालका से बाड़मेर, 12455 दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर जंक्शन, 14525 अंबाला छावनी से श्रीगंगानगर तक, 54757 अंबाला छावनी से श्रीगंगानगर तक,  14711 हरिद्वार जंक्शन से श्रीगंगानगर तक रेलगाडिय़ों का आवागमन होता है। इसी प्रकार प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को 12486 श्रीगंगानगर से नांदेड़, बुधवार को 14713 श्रीगंगानगर से जम्मू तवी, शुक्रवार को 12440 नांदेड़ से श्री गंगानगर, गुरुवार को 14714 जम्मू तवी से श्रीगंगानगर, सोमवार को 12439 हजूर साहिब नांदेड़ से श्रीगंगानगर, मंगलवार व शुक्रवार को 12485 नांदेड़ से श्रीगंगानगर रेलगाड़ी इसी मार्ग से गुजरती है।
अभी तक इन रेलगाडिय़ों को रास्ते में क्रासिंग आदि का सामना करना पड़ता है। परंतु डबल ट्रैक से क्रॉसिंग की सबसे बड़ी समस्या से राहत मिलेगी व यात्री क्रासिंग में समय बर्बाद किए बिना सफर कर पाएंगे। वहीं लंबे सफर के दौरान ट्रेन के बदलने के झंझट से राहत मिलेगी। डबल ट्रैक से दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता आदि लंबा सफर आसान व सस्ता हो जाएगा। 


No comments