Breaking News

पेेंशनर समाज ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

श्रीगंगानगर। राजस्थान पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष गुरचरण सिंह कामरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेज कर आरपीएमएफ की राशि को राजस्व मद में जमा कर प्रतिवर्ष 200 करोड़ का पेंशनर्स के इलाज व दवाईयों के लिए प्रावधान रखने की मांग की है।
ज्ञापन के अनुसार राज्य में साढ़े चार लाख पेंशनर्स है, जिनका या उन पर आश्रित परिवार का राजकीय चिकित्सालयों अथवा अनुमोदित हॉस्पीटलों में इलाज चल रहा है। अनेक पेंशनर्स कैंसर, किडनी, मधुमेह, ब्लड पे्रशर जैसे असाध्य रोगों से ग्रसित है। वर्तमान में उपभोक्ता संघों के व पेंशनरों के विभिन्न कोषालयों में लगभग 150 करोड़ के बिल लम्बित है। ऐसे में उपभोक्ता भण्डार की दुकानों ने पेंशनरों को काफी समय से दवाईयां उपलब्ध करवाना बंद कर दिया है। ऐसे में पेंशनरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपसे पूर्व में 200 करोड़ की राशि देने का अनुरोध किया गया था, जिसमें से सरकार द्वारा 50 करोड़ ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया गया था। इसकी शेष राशि भी शीघ्र उपलब्ध करवाई जाये।


No comments