संगरिया में हरियाणा निर्मित शराब पर राजस्थान का लेबल लगाकर बेचने की मिनी फैक्ट्री पकड़ी
-पव्वा सील करने वाली एक लोहा मशीन, हजारों की संख्या में पव्वों पर चिपकाने वाली देसी मदिरा लिखे लेबल बरामद
हनुमानगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस व आरपीएस नरपतचंद के निर्देशन में पुलिस ने संगरिया कस्बे में हरियाणा निर्मित शराब पर राजस्थान का लेबल लगाकर शराब बेचने की मिनी फैक्ट्री पकड़ी है। इस कार्यवाही से अवैध शराब बनाने वालों में हडकम्प मच गया है। पुलिस ने मौके पर पव्वा सील करने वाली एक लोहा मशीन, हजारों की संख्या में पव्वों पर चिपकाने वाली देसी मदिरा लिखे लेबल बरामद किए हैं। साथ ही, सुभाषचन्द्र पुत्र करतारचन्द्र अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संगरिया के वार्ड नं. 5 के हैप्पी मरेजा के मकान में पुलिस को अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी। उसकी के आधार पर पुलिस ने दल-बल सहित छापा मारा। यहां हरियाणा निर्मित शराब का फ्लेवर चेंज कर राजस्थान देसी मदिरा के लेबल लगाकर पैकिंग कर बेचा जा रहा था। एक मिनी फैक्ट्री बनाई हुई थी। जिसे सुभाषचन्द्र पुत्र कतारचन्द्र चला रहा है। पुलिस ने 800 देसी शराब के भरे हुए प्लास्टिक पव्वे, 1570 प्लास्टिक के खाली पव्वे हजारों की संख्या में पव्वे पर लगाए जाने वाले ढक्कन जिन पर स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स अंकित है। गत्ते की 97 कार्टून, जिन पर राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल लिखा हुआ है। 500 ग्राम का एक प्लास्टिक का नाप, चाकू, गोंद, छलनी भी बरामद की गई है।
हनुमानगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस व आरपीएस नरपतचंद के निर्देशन में पुलिस ने संगरिया कस्बे में हरियाणा निर्मित शराब पर राजस्थान का लेबल लगाकर शराब बेचने की मिनी फैक्ट्री पकड़ी है। इस कार्यवाही से अवैध शराब बनाने वालों में हडकम्प मच गया है। पुलिस ने मौके पर पव्वा सील करने वाली एक लोहा मशीन, हजारों की संख्या में पव्वों पर चिपकाने वाली देसी मदिरा लिखे लेबल बरामद किए हैं। साथ ही, सुभाषचन्द्र पुत्र करतारचन्द्र अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संगरिया के वार्ड नं. 5 के हैप्पी मरेजा के मकान में पुलिस को अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी। उसकी के आधार पर पुलिस ने दल-बल सहित छापा मारा। यहां हरियाणा निर्मित शराब का फ्लेवर चेंज कर राजस्थान देसी मदिरा के लेबल लगाकर पैकिंग कर बेचा जा रहा था। एक मिनी फैक्ट्री बनाई हुई थी। जिसे सुभाषचन्द्र पुत्र कतारचन्द्र चला रहा है। पुलिस ने 800 देसी शराब के भरे हुए प्लास्टिक पव्वे, 1570 प्लास्टिक के खाली पव्वे हजारों की संख्या में पव्वे पर लगाए जाने वाले ढक्कन जिन पर स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स अंकित है। गत्ते की 97 कार्टून, जिन पर राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल लिखा हुआ है। 500 ग्राम का एक प्लास्टिक का नाप, चाकू, गोंद, छलनी भी बरामद की गई है।
No comments