किन्नू की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की मौत
श्रीगंगानगर। रीको स्थित किन्नू की फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर की अत्यधिक शराब पीने के कारण मौत हो गई। इस सम्बंध में अरविन्द गोदारा पुत्र मनफूल गोदारा मदेरा ने सदर थाना पुलिस में मर्ग दर्ज करवाई है। जिसमें बताया गया है कि मृतक अवधेश निवासी जगननाथ सराय आजमगढ़ यूपी का रहने वाला था। जो रीको में किन्नू फैक्ट्री में काम करता था और वहीं पास की क्वार्टर पर रहता था। अत्यधिक शराब पीने के कारण उसकी मौत हो गई है।
No comments